उत्तराखण्डः फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी भूमि पर कब्जे का प्रयास! ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया असगर अली, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर धोखाधड़ी और कूटरचना करने वाले आरोपी असगर अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी असगर अली ने सरकारी भूमि को अपने नाम दर्शाकर बेचने की कोशिश की थी। मामला सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हरिपुरा जलाशय के समीप सिंचाई विभाग की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे अपना बताते हुए धोखाधड़ी का प्रयास किया था। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पंकज ढौंडीयाल द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर टीम गठित की गई। मामले में प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना मंगलवार को आरोपी को ठंडा नाला, गूलरभोज से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी असगर अली द्वारा ठंडा नाला क्षेत्र में गिरोह बनाकर बाहरी राज्यों में अपने साथियों को भेजकर सम्मोहित कर जेवरात व नगदी ठगी की वारदातें भी की गईं हैं, जिसकी गहन जांच जारी है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास और उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी जांच कर रही है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजय पाठक, उ.नि. दीवान सिंह, हे.का. 160 प्रीतम सिंह, का. लक्ष्मण कुमार शामिल रहे।