उत्तराखण्डः नेशनल गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अनुराग रावत का टिहरी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

टिहरी। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक हासिल कर राज्य के खेल प्रेमियों का दिल जीता है। इस टीम के सदस्य नई टिहरी के बौराड़ी निवासी अनुराग रावत का गृह नगर टिहरी पहुंचने पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। उनके सम्मान में डायजर से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उनके घर बौराड़ी तक रैली निकाली गई।
हल्द्वानी में आयोजित नेशनल गेम्स के तहत फुटबाल के फाइनल में उत्तराखंड की टीम उपविजेता और केरल विजेता बनी। इसी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। सेमीफाइनल में तो मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से हुआ है। जिसमें टीम के फारवर्डर नई टिहरी निवासी अनुराग रावत ने अंतिम गोल दागकर दिल्ली को 5-4 से शिकस्त दी और टीम को फाइनल में पहुंचाया। रजत पदक जीतकर उत्तराखंड की टीम ने शानदार सफलता हासिल की। उनके भाई अमन रावत ने बताया कि अनुराग शुरू से ही खेल के प्रति आकर्षित रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 6 तक बौराड़ी के भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल से हुई है। इसके बाद 12वीं तक उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से शिक्षा-दीक्षा और खेल की ट्रेनिंग ली।
दो भाई और एक बहन में अनुराग सबसे बड़े हैं। उनके पिता जयवीर सिंह रावत टीएचडीसी में वाहन चालक, मां अनीता रावत गृहणी हैं। रविवार को पदक विजेता का नई टिहरी में पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, सभासद डॉ. प्रीति पोखरियाल, मानवेंद्र रावत, विजय कठैत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश तोपवाल समेत नगर के लोगों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। अनुराग ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता मिलती है। खेल के क्षेत्र में भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। खेल लोगों को जोड़ने का कार्य करता है। इससे देश के लिए आप मेडल प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड में सरकार खेलों के प्रति काफी सजग है। आने वाले समय में यहां से विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकलेंगे। पदक विजेता को लोगों ने वाहन में बिठाकर नगर क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।