उत्तराखण्डः एएनटीएफ ने पकड़ी 10 लाख रुपए की स्मैक! दो आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

Uttarakhand: ANTF caught smack worth Rs 10 lakh! Two accused arrested, SSP disclosed

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 105 ग्राम से ज्यादा स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही टीम ने आरोपी के कब्जे से 10,500 की नगदी भी बरामद की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा में चेकिंग अभियान चला कर एक बाइक पर सवार दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने 105.76 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसीम पुत्र अब्दुल शब्बीर निवासी रामपुर यूपी और दूसरे ने अपना नाम गोपाल पुत्र जुडन निवासी गदरपुर बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों द्वारा उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर उधम सिंह नगर जिले में बेचने का काम किया जाता था। वहीं बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए बताई जा रही है।