Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः दीपावली से पहले कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा! बोनस और महंगाई भत्ता जारी

Uttarakhand: Ahead of Diwali, the government has given employees a significant gift! Bonus and dearness allowance have been released.

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने दीपावली से पहले 2.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कर्मचारियों को एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक डीए का नकद भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी किए। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए देने का निर्णय लिया है, जिसमें एक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते की दर को संशोधित कर 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत किया। बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दीपावली से पहले बोनस व डीए जारी करने की मांग की थी। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि बोनस व डीए के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी थी। इसके बाद आज बोनस और महंगाई भत्ता जारी करने का एलान कर दिया गया। सरकार के इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है।