उत्तराखण्डः भारी सुरक्षा के बीच पिरान कलियर पहुंचा पाकिस्तान के 81 जायरीनों का जत्था

Uttarakhand: A group of 81 pilgrims from Pakistan reached Piran Kaliar amid heavy security.

रुड़की। हजरत मख्दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर साहब के 756वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 जायरीनों का एक जत्था आज रविवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की पहुंचा। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनो को बसों से पिरान कलियर ले जाया गया, जहां उन्हें साबिर गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। बता दें कि कलियर उर्स में शामिल होने के लिए हर साल की तरह इस साल भी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच पाकिस्तान से भी जायरीन यहां पहुंचे हैं। रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे 81 पाकिस्तानी जायरीनों से किसी को कोई बात नहीं करने दी गई। उनकी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे स्टेशन से उन्हें बसों से कलियर लाया गया। पाकिस्तानी जायरीन उर्स की सभी प्रमुख रस्मों में शामिल होंगे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 81 पाकिस्तानी जायरीनों कि साथ-साथ दो दूतावास के अधिकारी भी शामिल हैं। बताया कि जायरीन 19 सितंबर को अपने वतन के लिए रवाना होंगे। इस बार पाकिस्तानी जत्थे में ग्रुप लीडर के रूप में सय्यद फहद इफ्तेखार है, जबकि डिप्टी लीडर मोहम्मद खालिद हैं।