Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः होमगार्ड स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का भव्य आयोजन! सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, भोजन भत्ता बढ़ा! महिला होमगार्ड को मिलेगा मातृत्व अवकाश

Uttarakhand: A grand parade was held on Home Guard Foundation Day! CM Dhami made major announcements, increasing food allowance! Female Home Guards will receive maternity leave.

देहरादून। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर आज राजधानी देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने कई अहम घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश मिलेगा।  सीएम धामी ने घोषणा की, कि 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर 200 प्रोत्साहन राशि पुलिस-एसडीआरएफ की तर्ज पर दिया जाएगा। एसडीआरएफ ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा वर्दी भत्ता भी दोबारा शुरू किया गया है। भोजन भत्ते में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ट्रेनिंग भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया गया। इससे पहले रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।