Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः 1200 रूपए का विवाद! थप्पड़ का बदला लेने की सनक और दोस्त की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

Uttarakhand: A dispute over ₹1,200! A frenzy of revenge for a slap leads to the murder of a friend; police arrest the accused.

हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 1200 रूपए के विवाद को लेकर दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं एम्स ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि 12 अक्तूबर की शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए। यहां पर वे शराब पीने के बाद वापस अंबेडकर नगर मार्केट बहादराबाद आए। यहां दोनों के बीच 1200 रुपये के लेन देन को लेकर आपस मे गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी। जिसमें मृतक सौरभ ने उसको थप्पड़ मार दिया। सौरभ से बदला लेने की नियत से वह अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार वार किए। जिससे सौरभ लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। इसी बीच एम्स ले जाते समय युवक की मौत हो गई।