उत्तराखण्डः हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से फैली सनसनी! पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
 
 हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक किनारे एक वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अनुसार पोल संख्या 82/2बी और 82/3 के बीच, बनभूलपुरा फाटक से करीब 200 मीटर लालकुआं की ओर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की उम्र लगभग 65 से 75 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास कर रही है, वहीं मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 