उत्तराखण्डः नैनीताल में 13वीं मानसून मैराथन आयोजित! डीएसए मैदान में जुटे देश-विदेश के धावक, 21 किमी दौड़ में अरुण पाल ने मारी बाजी

Uttarakhand: 13th Monsoon Marathon organized in Nainital! Runners from India and abroad gathered at DSA grounds, Arun Pal won the 21 km race.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आज रविवार को 13वीं मानसून मैराथन आयोजित की गई। डीएसए मैदौन में दौड़ने के लिए देश विदेश के धावकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे।  ‘रन टू लिव’ संस्था द्वारा आयोजित मैरेथन में मैंन, वीमेन और वेट्रेन वर्ग में 21 किलोमीटर के 10 दस किलोमीटर, 5 किलोमीटर और रन फ़ॉर फन का आयोजन किया गया। हिंदी सिने जगत के अभिनेता हेमंत पांडे ने दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। धावकों ने दौड़ पूरी कर स्वर्ण, काश्य और रजत पदक जीते। 21 किलोमीटर मैन ओपन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अरुण पाल, दूसरे स्थान पर जगत सिंह, तीसरे स्थान पर शिवा कुंडू रहे। जबकि 21 किलोमीटर महिला ओपन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रूबी कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता सैनी और तीसरे स्थान पर रेनू सिंह ने बाजी मारी। 21 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे धावक अरुण पाल ने अपनी जीत को अपने विश्वास की सफलता बताया और कहा कि आगे वो बड़े प्लेटफार्म में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।