एक्शन मोड पर यूएस नगर पुलिस! 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर, पकड़ा गया शातिर बदमाश ‘कल्लन’

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले की पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है। यहां 24 घंटे के भीतर पुलिस दूसरा एनकाउंटर करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जसपुर में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक अपराधी तो गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसका साथी फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। खबरों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि फरार अपराधी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है। इसपर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया और जब चेकिंग के दौरान इनकी मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो इन्होंने बाइक रोकने के बजाय भागते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश साजिद उर्फ कल्लन को गोली लगी है। इसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि साजिद पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं।
बता दें कि बुधवार को भी उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलशाद नाम के अपराधी को पैर में गोली लगी थी। मुठभेड़ के दौरान दिलशाद का साथी फरार होने में कामयाब हो गया था। दिलशाद को काशीपुर में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया था। पुलिस तभी से फरार बदमाश की तलाश कर रही थी। देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला गांव के पास दूसरे बदमाश की अपने दोस्त के साथ कहीं जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरा देख दूसरे बदमाश साजिद उर्फ कल्लन ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाई गई गोली कल्लन को लगी, जिससे वह घायल हो गया।