ऊधम सिंह नगरः खटीमा में महिला की हत्या का मामला! आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, बदनामी के डर से वारदात को दिया था अंजाम

Udham Singh Nagar: Woman murdered in Khatima! Accused contractor arrested; fear of defamation led to the crime

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने खटीमा में महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विगत 1 नवंबर की रात्रि में खटीमा कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे, रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक पीले रंग के कट्टे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जांच में शव की पहचान सुनीता पत्नी आनंद, निवासी पकडिया, थाना झनकईया, ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई। इसके बाद मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर जरूरी निर्देश दिए। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में मृतका को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि 30 अक्टूबर को एक ठेकेदार उदयवीर शर्मा उसे अपने साथ बाइक पर ले गया था और अगले ही दिन उसने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर बुलंदशहर निवासी उदयवीर शर्मा पुत्र खीमचंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम मृतका उसे रास्ते में मिली और आग्रह करने पर वह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर होटल बेस्ट व्यू के पास स्थित अपने किराए के कमरे पर ले गया। अत्यधिक शराब की दुर्गंध आने पर उसने संबंध बनाने से मना किया। मृतका द्वारा पैसे मांगने, कपड़े फाड़ने और झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देने पर उसने मुंह व नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। बताया कि कुछ समय बाद उसकी बेटी की शादी होनी थी, ऐसे में बदनामी के डर से उसने अपनी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को पीले कट्टे में भरकर 31 अक्टूबर की दोपहर को रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छुपा दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र शाह, देवेन्द्र गौरव, ललित रावल, अशोक काण्डपाल, ललित बिष्ट, विकास कुमार, भूपेन्द्र सिंह, पंकज सिंह महर, नवीन खोलिया, कमल पाल, दीपक कुमार, रमेश जीना, साकिर अली, ललित वर्मा, सुनीता, पूजा, रविन्द्र बिष्ट, पंकज बिनवाल, नीरज शुक्ला, राजेन्द्र कश्यप, भूपेन्द्र आर्या मौजूद रहे।