उत्तराखण्ड में आफतों का दौर जारी! पिथौरागढ़ में भयंकर लैंडस्लाइड, पलभर में जमीदोंज हुआ पहाड़

Troubles continue in Uttarakhand! Fierce landslide in Pithoragarh, mountain razed to the ground in a moment

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में मूसलाधार बारिश के बाद आफतों का दौर लगातार जारी है। इस दौरान जहां नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है, यहां भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पहाड़ पलभर में जमीदोंज होते दिख रहा है। लैंडस्लाइड का ये खतरनाक वीडियो पिथौरागढ़ जिले धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग का बताया जा रहा है। लैंडस्सलाइड की ये घटना कैलाश मानसरोवर मोटरमार्ग के चेतुलधार के पास हुई है। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे चलते लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। बता दें उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत बनकर बरस रहा है।