हरिद्वार में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस: 36 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर, पुलिस व्यवस्था में मचा हलचल
हरिद्वार। जिले में बढ़ते अपराध ग्राफ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में एक साथ 36 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों से लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों तक पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
एसएसपी ने साफ कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना है, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहना होगा और जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी। नए आदेश के तहत कई चौकी प्रभारियों और एसएसआई (SSI) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है। खानपुर थाना क्षेत्र की गोवर्धनपुर चौकी की जिम्मेदारी अब नवीन नेगी को सौंपी गई है। वहीं महिपाल सैनी को लंढौरा चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य चौकियों पर भी नए इंचार्ज की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार, जिन इलाकों में हाल के दिनों में चोरी, नशा तस्करी और सड़क हादसों जैसे मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी, वहां नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है ताकि पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जा सके। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ हरिद्वार शहर के संवेदनशील इलाकों में भी बदलाव किए गए हैं। एसएसपी डोभाल ने कहा कि इस फेरबदल का मकसद पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त और जवाबदेह बनाना है। उन्होंने सभी नव तैनात उपनिरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, इस तबादला सूची को अपराध विश्लेषण रिपोर्ट और पुलिस अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदर्शन की समीक्षा के बाद और भी परिवर्तन संभव हैं। एसएसपी के इस कदम को हरिद्वार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि नए अधिकारियों की तैनाती से पुलिसिंग में पारदर्शिता और तेजी दोनों बढ़ेंगी।