महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसाः पिकअप पलटने से 6 श्रद्धालुओं की मौत! 10 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक, मंजर देख सहम गए लोग

Tragic road accident in Maharashtra: Six devotees killed after pickup truck overturns! More than 10 others are in critical condition; the scene leaves people horrified.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां नंदुरबार जिले में स्थित चांदसैली घाट में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में सवार सभी लोग पवित्र अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घाट के रास्ते से गुजरते समय चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भयावह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को पिकअप वैन से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी तलोदा उपजिला अस्पताल भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पिकअप गाड़ी पलटी तो उसके पिछले हिस्से में बैठे लोग गाड़ी के नीचे दब गए। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब पुलिस बचाव कार्य के लिए पहुंची, तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। कई लोग घायल अवस्था में सड़क पर पड़े कराह रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।