Awaaz24x7-government

दर्दनाक हादसाः सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन पर गिरी चट्टान! मलबे में जिंदा दफन हुआ चालक, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

Tragic accident: Rock fell on JCB machine during road construction! Driver buried alive in debris, panic among administrative staff

चमोली। चमोली में आज बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां गैरसैंण में पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान एक चट्टान टूटकर सीधे सड़क पर आ गिरी। इस दाैरान सड़क पर खड़ी जेसीबी मलबे में दब गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। गैरसैंण से करीब 15 किमी दूर घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा कि इन दिनों गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जेसीबी की सहायता से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था इसी दौरान चट्टान जेसीबी पर आ गिरी। बताया जा रहा है कि मृतक चालक बिजनौर निवासी है। उधर हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।