Awaaz24x7-government

आखिर कबतकः अब रुद्रपुर में मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़! पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी, चॉकलेट का लालच देकर की आबरू लूटने की कोशिश

Till when: Now molestation of innocent girl in Rudrapur! Police arrested the accused, tried to rob the person by luring him with chocolate

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन महिलाओं खासतौर पर बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों जहां सितारगंज में 4 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। वहीं अब जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी 5 वर्षीय मासूम को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल ढींगरा पुत्र ओमप्रकाश ढींगरा निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी रुद्रपुर बताया है। मामले का खुलासा करते हुए रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा 5 वर्षीय मासूम को अपने साथ कमरे में ले जाकर चॉकलेट दिलाने की बात कही और उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई की गई।