गुलदार का आतंकः अब टिहरी में घर के आंगन में दिखी चहल-कदमी! सीसीटीवी कैमरे हुआ कैद, दहशत में ग्रामीण

टिहरी। उत्तराखण्ड में जंगली जानवर लगातार आबादी वाले क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पिछले दिनों जगह-जगह गुलदार का आतंक देखने को मिला था, इस दौरान कई लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस बीच टिहरी चम्बा के ग्राम पंचायत दिखोल गांव में गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है। गांव में गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बता दें कि प्रदेश में आए दिन गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती हैं।