यात्रीगण ध्यान देंः जब प्लेटफार्म पर घुस आया अजगर! ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Attention passengers: When a python entered the platform! Chaos at Rishikesh railway station, video goes viral on social media

ऋषिकेश। यहां ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब प्लेटफार्म पर अजगर घुस आया। इस दौरान यात्रियों में दहशत फैल गयी। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को अचानक एक अजगर दिखाई दिया। जिसे देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री अजगर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक यात्री ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी और अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फुट की है। फिलहाल वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।