रुद्रपुर में दबंग दरोगा के खिलाफ आक्रोश! धरने पर बैठा सिख समाज, विधायक बेहड़ बोले- बर्दाश्त नहीं होगी वर्दी की आड़ में गुण्डागर्दी

Outrage against overbearing Inspector in Rudrapur! Sikh community sat on strike, MLA said harshly - Hooliganism under the guise of uniform will not be tolerated

रुद्रपुर। रुद्रपुर की आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज द्वारा गल्ला मंडी में प्रदर्शन कर धरना दिया गया। सिख युवक के साथ की गयी बदसलूकी के खिलाफ सिख समाज सहित तमाम लोगों ने गल्ला मंडी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बुधवार रात को आदर्श कालोनी में चेकिंग के दौरान एक सिख युवक के साथ आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल ने बदसलूकी की। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज युवक का गिरेबान पकड़े नजर आ रहे हैं। आरोप है कि दरोगा ने युवक की बाईक को लात मारकर गिरा दिया और युवक के साथ अभद्रता की। चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज सहित किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और शहर के व्यापारी समेत अन्य लोग धरने पर बैठे। इस दौरान किच्छा विधायक ने कहा कि चौकी इंचार्ज पूर्व में भी विवादित रह चुका है। पूर्व में भी इस दरोगा ने वर्दी की हनक दिखाकर मित्र पुलिस की छवि खराब की है। कहा कि वर्दी की आड़ में गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।