ये हैं हालातः अल्मोड़ा में भाजपा नेता की घिनौनी करतूत! नाबालिग से दुष्कर्म कर परिजनों को धमकाया, राजस्व पुलिस के पास पहुंचा मामला

This is the situation: Disgusting act of BJP leader in Almora! Raped minor and threatened family members, case reached revenue police

अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखण्ड में महिला अपराधों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट से सामने आया है। यहां एक भाजपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों ने शुक्रवार को मामले की तहरीर राजस्व पुलिस को सौंप दी है, जिसके बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक उनकी नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। तभी भाजपा नेता वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने की कोशिश करने लगा। मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और थोड़ी देर बाद वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने फोन से इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे घर ले आए, लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार पीड़िता के परिजनों पर शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा। शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने हिम्मत जुटाई और वह राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए सीएचसी देवायल ले जाया गया है।