Awaaz24x7-government

मौसम हुआ सुहावनाः चारों धामों में बर्फबारी! खूबसूरत नजारे देख रोमांचित हुए पर्यटक, ठण्ड का अहसास

 The weather turned pleasant: snowfall fell at all four holy places! Tourists were thrilled by the beautiful scenery and felt the chill.

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के करवट बदलने के साथ जहां चारों धामों में बर्फबारी हुई है, वहीं तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और अधिकांश जगहों पर बारिश का दौर जारी है। आज मंगलवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी जारी है। चमोली में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है। वहीं गंगोत्री धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है। दो दिनों से चमोली जनपद में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नर-नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत के साथ ही नीती और माणा घाटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। कई वर्षों बाद लोगों को अक्तूबर में ऐसी बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। निजमुला घाटी के ईराणी गांव के समीप की चोटियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। ईराणी गांव से आ रही फोटो और वीडियो रोमांचित करने वाली हैं। गोपेश्वर, पोखरी, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गौचर, गैरसैंण, थराली, देवाल, नारायणबगड़ क्षेत्र में लगातार बारिश होे रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं दो प्रमुख धाम बदरीनाथ और केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला। उधर मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने ठंड का भी अहसास कराया। इस बीच मौसम विभाग ने निम्न दबाव बनने के कारण उत्तराखंड में आठ अक्तूबर तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई है। आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं।