उत्तराखण्ड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज! पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना, पांच जिलों में एवलॉन्च का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज फिलहाल बिगड़ा रहेगा। इस दौरान जहां मौसम विभाग ने आज रविवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, वहीं डीजीआरई ने उत्तराखण्ड के पांच जिलों के साथ ही देश के अन्य पर्वतीय राज्यों के तमाम जगहों पर एवलांच को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जनवरी तक प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
इधर डीजीआरई की ओर से उत्तराखंड के पांच जिलों में एवलॉन्च को लेकर जारी अलर्ट के सवाल पर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि डीजीआरई के स्तर से एवलॉन्च को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए है, जबकि प्रदेश में 2800 मीटर या फिर उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतकाल के दौरान ग्रामीण नहीं रहते हैं। हालांकि उन सभी जगह पर बर्फबारी हुई है। ऐसे में डीजीआरई की ओर से एवलॉन्च की संभावना जताई गई है, इस एवलॉन्च से मानव को कोई खतरा नहीं है। वहीं बर्फबारी का लुत्फ उठाने उत्तराखण्ड आए पर्यटकों को सुझाव देते हुए आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि राज्य में पर्यटक आएं, लेकिन तेज गति से वाहन ना चलाएं। खासकर जहां पिसलन और पाला है, उन क्षेत्रों में गाड़ी को सावधानी के साथ चलाएं। हालांकि जिला स्तर की टीमों की ओर से चूना और नमक का छिड़काव सड़कों पर किया जा रहा है, ताकि पाला के प्रभाव को कम किया जा सके। कुल मिलाकर प्रदेश भर में स्थिति सामान्य है और जहां भी सड़कें बंद हो रही हैं, वहां पर मैनपावर और मशीनें तैनात हैं। जो तत्काल सड़कों को खोलने का काम कर रही है।