नैनीताल में मौसम का मिजाज बदला: ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ, निचले इलाकों में बारिश,किलबरी और चाइना पीक में उमड़े पर्यटक

The weather has changed in Nainital: snowfall in the upper regions, rain in the lower areas, and tourists flocked to Kilbury and China Peak.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों किलबरी और चाइना पीक में बर्फबारी होते ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई। बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच पहुंचे पर्यटकों ने जमकर मस्ती की और इस खूबसूरत नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। सोशल मीडिया पर बर्फबारी की तस्वीरें और रील्स तेजी से वायरल हो रही हैं।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, यदि यही परिस्थितियां बनी रहीं तो नैनीताल के निचले इलाकों और बाजार क्षेत्रों में भी जल्द बर्फबारी देखने को मिल सकती है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बर्फबारी और बारिश के चलते प्रशासन ने पर्यटकों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।