मौसम ने फिर बदला मिजाज! पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल समेत 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

The weather changed its mood again! Alert of heavy rain in the mountains, school holiday declared in 4 districts including Nainital

देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है। बुधवार देर शाम पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग के मुताबिक आज 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें। 
इस दौरान बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
इधर मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए नैनीताल समेत चंपावत, बागेश्वर और चमोली जिले में कल स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।