उत्तराखण्ड प्रीेमियर लीग सीजन टू का फाइनल आज! हरिद्वार से होगा नैनीताल टाइगर्स का सामना, रैपर बादशाह, नोरा फतेही और पांडवाज ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुतियां बाधेंगे समां

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रीेमियर लीग सीजन टू का फाइनल मैच आज है। इस दौरान देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा, जिसको लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फाइनल में नैनीताल टाइगर्स का सामना हरिद्वार से होगा। इसके बाद उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन टू की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड प्रीमीयर लीग इवेंट होस्ट कर रहे स्पार्क संस्थापक राजीव खन्ना ने बताया आज दिन में 3ः30 बजे से फाइनल मैच शुरू होगा। ये मैच शाम 7ः30 या 8ः00 बजे तक चलेगा। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी होगी। इस दौरान नोरा फतेही और बादशाह की शानदार परफॉर्मेंस होगी। उन्होंने बताया मिड इनिंग में 1 घंटे का ब्रेक रहेगा। इस दौरान उत्तराखंड के स्थानीय बैंड पांडवाज की प्रस्तुति होगी। बता दें कि इससे पहले 27 सितंबर की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने परफॉर्म किया था। इस दौरान स्टेडियम में बहुत ही कम लोग नजर आये थे। यूपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में आयोजकों की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग पहुंचे। इसके लिए बादशाह, नोरा फतेही, पांडवाज को लाइनअप किया गया है।