Uttarakhand: बारिश ने फिर मचाया हाहाकार! उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत पर भारी भूस्खलन, घर छोड़कर भागे लोग

Uttarakhand: Rain created havoc again! Heavy landslide on Varunavat mountain in Uttarkashi, people fled their homes

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। यहां भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, लेकिन कई जगहों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है। ताजा घटनाक्रम उत्तरकाशी से सामने आया है, यहां मंगलवार को देर रात हुई बारिश से भारी भूस्खलन हो गया। हालात ये हैं कि लोग दहशत में आ गए। इसी वजह के कई लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। इसी बीच प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। जानकारी के मुताबिक वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हुआ है जिससे लोग घर छोड़कर बाहर सड़क पर आ गए। वरुणावत पर्वत से भूस्खलन की सूचना मिलते ही एडीएम रजा अब्बास और एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। वहीं केंद्र के अधिकारी भी फोकस लाइट से भूस्खलन की स्थिति देखने में जुटे हैं। लोगों के मुताबिक वरुणावत पर्वत से अचानक तेज आवाज आई जिससे वह बाहर भाग गए।