Awaaz24x7-government

मौसम के मिजाज ने बढ़ाई टेंशन! नैनीताल-ऊधम सिंह नगर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

 The mood of the weather has increased the tension! Possibility of heavy rain in many districts including Nainital-Udham Singh Nagar, Meteorological Department has issued an orange alert

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तेवर अब भी तल्ख बने हुए हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है और बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं राज्य के बाकी 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इस दौरान बहुत जोर से बादल गरजेंगे और बिजली भी चमकेगी। इस दौरान राजधानी देहरादून, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक का मौसम का अलर्ट जारी किया है। 16 सितंबर को राज्य के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान है। बाकी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 17 सितंबर को देहरादून और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी तो बाकी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 18 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। 19 सितंबर और 20 सितंबर को भी बारिश का यही पैटर्न रहने का अनुमान है। ऐसा अनुमान है कि अगले हफ्ते से मानसून कमजोर पड़ने लगेगा।