हद हैः फेमस होने के लिए कुछ भी! ऋषिकेश में युवक-युवती ने गंगा किनारे बनाया अश्लील वीडियो, वायरल वीडियो देख पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

The limit is: anything to become famous! In Rishikesh, a young man and a girl made an obscene video on the banks of Ganga, police registered a case after watching the viral video.

ऋषिकेश। सोशल मीडिया के दौर में लाइक्स, सब्सक्राइबर्स और फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन कभी-कभी यही गलती लोगों पर भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है। यहां गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर गंगा किनारे का एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था।
जिसकी प्रथम दृष्टया जांच करने पर उक्त वीडियो जानकी सेतु के पास लक्ष्मणझूला क्षेत्र का होना पाया गया है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।