हैवान बेटे की घिनौनी करतूत! मां-बाप का सिर काटकर मेज पर रखा सजाकर,फिर पुलिस देखकर गुनगुनाने लगा गाना

The disgusting act of the devil son! He cut off his parents' heads and kept them on the table as a decoration, then on seeing the police he started humming a song

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हैवान बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता का गला रेत दिया। भीषण दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जब पुलिस उसे पकड़ने आई तो वह खुद को बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों के सामने गाना गाने लगा। कातिल बेटे की हरकतें देख एक बार पुलिस भी चौंक गई लेकिन, तुरंत ही पुलिस अधिकारियों ने उसे गोली मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी बेटे पर हत्या का मुकदमा चल रहा है।

कैलिफोर्निया में ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, 41 साल के जोसेफ ब्रैंडन गेर्डविल पर अपनी मां एंटोनेट और पिता रोनाल्ड की हत्या करने का आरोप है। इसने किसी बात को लेकर अपने माता-पिता का गला रेत दिया। जोसेफ ने सैन जुआन कैपिस्ट्रानो स्थित अपने घर में मां और पिता का गला काटा और फिर चचेरे भाई को मां-बाप के कटे हुए सिर की तस्वीरें भेजी। इस पर उसके भाई ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को फोन किया और मामले की जानकारी दी। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जुलाई को हुई इस घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे और घर के अंदर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गए। पुलिस अधिकारियों ने घर में युवक के माता-पिता के क्षत-विक्षत अवस्था में शव पाए। माता-पिता में से एक का कटा हुआ सिर मेज पर सजाकर रखा था। पुलिस को देख आरोपी जोसेफ भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा किया। किसी तरह पुलिस आरोपी को घेरने में कामयाब रही। उसका शरीर माता- पिता के खून से लथपथ था। जब उसने पुलिस पर हमला करने के लिए दौड़ लगाई तो पुलिस अधिकारियों ने उस पर पांच गोलियां चलाई। घायल अवस्था में वह जमीन पर गिर गया तो पुलिस उसे हथकड़ी लगाने लगे।