हल्द्वानी में प्रतिबंधित पशु अवशेष मिलने पर भड़का हंगामा! पथराव–तोड़फोड़ के बीच पुलिस को चलानी पड़ी लाठियां

The discovery of banned animal remains sparked a commotion in Haldwani, prompting police to resort to lathi charge amid stone-pelting and vandalism.

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित उजाला नगर में रविवार देर रात उस वक्त हंगामा मच गया,जब स्थानीय लोगों ने आबादी वाले क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की खबर फैलते ही कई हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बाद हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हैं। 

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी उजाला नगर में मंदिर के समीप गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना सोशल मीडिया में फैलते ही शहर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की जद में आ गया। हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए। पीलीकोठी से लेकर उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें बंद करा दिया। नारेबाजी व पथराव के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कराने के साथ ही मौके पर और शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता मांस के टुकड़े को लाता हुआ दिखाई दिया। हालांकि हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए जांच की मांग की। इस दौरान कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक होटल और कार में पथराव शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को अराजकतत्वों को खदेड़ने के लिए को लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोगों द्वारा अपनी दुकाने बंद कर दी गई. इसके अलावा प्रशासन द्वारा आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के कप्तान मंजू नाथ टीसी ने 4 सीओ, सभी थानाध्यक्षों, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। कुछ लोग विरोध के दौरान उग्र होने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया। इस दौरान हंगामा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में भी ले गई। लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

वही इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शहर की फिजा बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। जनपद की खुफिया तंत्र व सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को एक्टिव कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने जनपद वासियों से शांति, संयम और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस ने आसपास गश्त भी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ लिया जा रहा है और जल्द ही पूरी घटना के पीछे के दोषियों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।