उत्तराखंड के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में सजेगा राम कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

The court of Ram storyteller Dhirendra Shastri will be decorated in Dehradun, the state headquarters of Uttarakhand.

4 नवंबर यानि कल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राम कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का आयोजन स्थल बदला गया है। पहले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होना था। सुरक्षा कारणों से अब दरबार परेड ग्राउंड के पास में लगेगा। 

कम समय में बेहद प्रसिद्ध हो चले राम कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का दरबार 4 नवंबर को देहरादून में लग रहा है। एक अनुमान के मुताबिक इस दरबार में 40 हजार से अधिक व्यक्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन सुरक्षा कारणों से चलते धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के स्थान को परिवर्तित कर दिया है। दरअसल पहले आयोजकों की तरफ से यह कार्यक्रम देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होना था। इसके लिए पिछले एक हफ्ते से तैयारी भी की जा रही थी। एकाएक कार्यक्रम को शिफ्ट करके अब राजधानी देहरादून के बीचोंबीच परेड ग्राउंड के सपोर्ट ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है। आयोजकों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम का स्थान बदल गया है क्योंकि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आने और जाने का मात्र एक ही गेट था। ऐसे में प्रशासन ने हमें इस बात से अवगत कराया और कार्यक्रम में आ रही भीड़ को लेकर भी चिंता जाहिर की। 

उत्तराखंड में धीरेंद्र शास्त्री का यह पहला दरबार होगा। आज यानी 3 नवंबर को कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। साथ ही साथ देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत का परिवार भी कल और परसों के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगा। बिपिन रावत के भाई देवेंद्र सिंह रावत, चाचा सुरेंद्र सिंह रावत और भरत सिंह रावत के साथ-साथ चाची बीना रावत और परिवार के अन्य लोग भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। धीरेंद्र शास्त्री का क्रेज बीते महीनों में जिस तरह से बढ़ा है ऐसे में देहरादून और आसपास के रहने वाले लोगों के पास भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर तमाम कॉल और मैसेज आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री 4 नवंबर को राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 5 नवंबर को केदारनाथ यात्रा के लिए रवाना होंगे। 5 नवंबर को ही वह देहरादून से वापस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे।  धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जो लोग आने के लिए सोच रहे हैं उन्हें जानना बेहद जरूरी होगा कि वो इस कार्यक्रम का हिस्सा कैसे बन सकते हैं। भीड़ को देखते हुए अगर आप कार्यक्रम में आना चाहते हैं तो समय से पहले ही आपको राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड तक पहुंचना होगा। पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम को देखते हुए कई सड़कों को बंद भी करने का प्लान तैयार किया है। अगर आप समय से पहुंचते हैं तो दरबार में आगे की तरफ बैठ सकते हैं। अन्यथा देरी से पहुंचने वाले व्यक्तियों के लिए पीछे बैठने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा। आयोजक निवृत्ति यादव की मानें तो कार्यक्रम में कोई भी शामिल हो सकता है। रही बात कार्यक्रम स्थल में बदलाव की तो अब ये देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहा है।