रुद्रपुर में तथाकथित पत्रकार जे अहमद की दबंगई! युवक को रोककर धमकाया, बोला- पत्रकार हूं... मुझे मत सिखा कौन एसपी, कौन डीएम?

The bullying of so called journalist J Ahmed in Rudrapur! Stopped the young man and threatened him, saying - I am a journalist... don't teach me who is SP and who is DM?

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक तथाकथित पत्रकार पर युवक को धमकाने का आरोप लगा है। मामले को लेकर युवक ने एसएसपी को पत्र लिखा है। पत्र में फुलसूंगी के ध्रुव विहार कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र ने बताया कि विगत 27 सितंबर को वह देर शाम बाजार से सामान लेकर लौट रहा था कि तभी उसके घर के पास एक अंजान शख्स बाइक लेकर पहुंचा और उसे धमकाने लगा। युवक ने मुताबिक उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जे अहमद बताया और खुद को पत्रकार होने की बात कही। आरोप है कि तथाकथित पत्रकार जे अहमद ने उससे कहा कि वह लाजर के पैसे क्यों नहीं दे रहा है। इसपर रमेश चंद्र ने तथाकथित पत्रकार को बताया कि उसने लाजर के सारे पैसे वापस कर दिए है जिसकी रशीद भी उसके पास है। इसपर उक्त तथाकथित पत्रकार जे अहमद भड़क गया और बोलने लगा कि तू मुझे नहीं जानता। रमेश चंद्र ने बताया कि इसके बाद तथाकथित पत्रकार ने अपने फोन में एक फोटो दिखाई और कहने लगा कि ये यहां के एसपी सिटी हैं, इनका मेरे साथ उठना-बैठना है। अभी एक फोन करूंगा तो तुझे जेल की हवा खिला देगा। रमेश के मुताबिक उक्त तथाकथित पत्रकार जे अहमद कुछ लोगों के साथ मिलकर उसे धमका रहा है। आरोप है कि उक्त लोग आपराधिक किस्म के हैं, जिसके उसको और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। रमेश ने आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।