व्हॉट्सएप स्टेट्स पर धमकी लिखकर चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार! पति-पत्नी और 2 बच्चियों की ली थी जान

The accused who killed four people by writing threats on WhatsApp status arrested! The lives of husband, wife and two daughters were taken away.

अमेठी। व्हॉट्सएप स्टेटस पर नोट्स लिखकर चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये वहीं आरोपी है जिसने अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में पति-पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया था, दरअसल चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा। जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा को खुद को भी गोली से उड़ाना चाहता था। संभवत: इसीलिए उसने 5 लोगों की हत्या की बात अपने स्टेटस पर लिखी थी। पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को उसे अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया। अमेठी जिले के शिवरतनगंज इलाके में टीचर फैमिली की हत्या से परिजन गहरे सदमे में हैं। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही चारों शव रायबरेली के गदागंज स्थित गांव पहुंचे वहां कोहराम मच गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस फोर्स, क्षेत्रीय विधायक, सपा और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी भी रही। वहीं, मृतक के घरवालों ने भावुक होते हुए कैमरे के सामने आपबीती सुनाई। साथ ही इस हत्याकांड के दोषी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। मृतका पूनम भारती (मृतक टीचर सुनील की पत्नी) की मां ने आरोप लगाए, 'चंदन वर्मा (हत्या का आरोपी) लगातार बेटी को परेशान कर रहा था। 18 अगस्त को दर्ज कराए मुकदमे के बाद वह बेटी पूनम के साथ-साथ मां, बाप और सुनील को भी धमका रहा था। कहता था कि सुलह कर लो, नहीं तो मैं कुछ भी कर दूंगा। चंदन बेटी की गंदी फोटो भेजता था और ब्लैकमेल कर परेशान करता था।