थराली आपदाः समस्याओं को लेकर दायर याचिका पर हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, मांगी प्रगति रिपोर्ट

Tharali disaster: A petition regarding the problems was heard! The High Court directed the provision of basic amenities to the affected and requested a progress report.

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में चमोली जिले की थराली तहसील में पिंडर और प्राणमती नदियों से 22 अगस्त को आई बड़ी और आपदा के बाद क्षेत्र वासियों को आ रही समस्याओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने के साथ ही प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि धराली निवासी अधिवक्ता सिद्धार्थ नेगी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि अगस्त माह में चमोली जिले की थराली तहसील में आई भारी आपदा में एक लड़की की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक शख्‍स लापता हो गया। आपदा के बाद वहां से स्कूल व हॉस्पिटल को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। सड़कें अभी भी क्षतिग्रस्त हैं। यहां के स्थानीय लोगों तक जरूरत का सामान नही पहुंच पा रहा है। स्कूली छात्रों सहित बीमार बुजुर्गों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। याचिका में उच्च न्यायालय से आपदा प्रभावित स्थानीय लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की प्रार्थना की गई है।