सफलताः हल्द्वानी के मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट! खुशी से झूमे परिजन, बधाईयों का लगा तांता

हल्द्वानी। हल्द्वानी के होनहार मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हाल ही में केरल में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में मुकुल के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे और यह पल उन्होंने अपनी आंखों से देखा। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मुकुल की काबिलियत और सफलता पर काफी खुश है। मुकुल चौहान के पिता प्रताप चौहान एक कारोबारी है और माता उमा चौहान ग्रहणी है। मुकुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल हल्द्वानी के लालडांठ में संपन्न हुई, जिसके बाद मुकुल ने सैनिक स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई की सैनिक स्कूल से ही मुकुल ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पाई और 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुकुल ने यह मुकाम हासिल किया है। मुकुल की इस सफलता से उनकी माता उमा चौहान काफी खुश हैं। इधर मुकुल की इस सफलता पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।