Awaaz24x7-government

रफ्तार का कहरः उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, घर का इकलौता चिराग बुझा

Speed ​​wreaks havoc: Tragic road accident in Uttarakhand! Truck crushes three youths, the only light of the house extinguished

रुड़की। उत्तराखण्ड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हरिद्वार के रुड़की में रफ्तार का कहर देखने को मिला। खबरों के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर एक मंदिर है। देर रात को भक्तों वाली गांव के तीन युवक 17 वर्षीय कार्तिक, 18 वर्षीय सौरभ और 18 वर्षीय आयुष उर्फ छोटू मंदिर के बाहर बने चबूतरे पर बैठे हुए थे। बताया गया है कि इसी दौरान एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर के चबूतरे से जा टकराया और चबूतरे पर बैठे तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 17 साल के कार्तिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सौरभ और आयुष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, हालांकि तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।