सॉरी पापा मैं हार गई हूं... जांघ पर सुसाइड नोट लिख नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति समेत ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बैतूल जिले में ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर एक नवविवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। महिला ने सुसाइड नोट की जगह पर अपनी जांघ पर मौत की वजह लिखते हुए व्यथा बताई! दरअसल बोरदेही थाना क्षेत्र के बासन्या गांव में रहने वाली शिवानी गाठे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच के दौरान उन्होंने देखा कि मृतका की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ है। इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार पति, सास, जेठ और ननद को ठहराया है। मृतका ने लिखा कि ‘मेरी मौत का कारण मेरा पति, जेठ, ननद और सास हैं, मुझे प्रतिदिन बहुत मारते हैं। सॉरी पापा मैं हार गई हूं। आई लव यू पापा’। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शिवानी के शव को मायके पक्ष को सौंप दिया। बता दें कि चार महीने पहले ही शिवानी की शादी हुई थी। पुलिस ने पति सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।