Awaaz24x7-government

तो ये है भाजपा का अनुशासन? कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार! डीएम से बोले- रंग-ढंग ठीक कर ले अपना, वीडियो वायरल

So this is BJP discipline? Cabinet Minister Ganesh Joshi's irresponsible behavior! He told the District Magistrate to clean up his ways; the video went viral.

देहरादून। यूं तो भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे अनुशासित पार्टी मानी जाती है, लेकिन समय-समय ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब पार्टी के ही नेता, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता खुलेआम अनुशासन की धज्जिया उड़ाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून डीएम को खुलेआम धमका रहे हैं और तू-तड़ाक से बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस प्रकार के व्यवहार की निंदा कर रहा है। लोगों का कहना है कि एक आईएएस अधिकारी से इस तरह का व्यवहार करना निंदनीय है।

इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून डीएम से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि रंग-ढंग ठीक कर ले अपना। बताया जाता है कि डीएम साहब ने मंत्री जी का फोन नहीं उठाया, इसलिए मंत्री जी तिलमिला उठे और भीड़ के बीच में ही डीएम साहब को फटकारने लगे। उनका यह व्यवहार किसी के समझ नहीं आ रहा हैै। लोगों का कहना है कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मंत्री जी अपने नौकर को धमका रहे हैं। 
बता दें कि सोमवार देर रात देहरादून समेत उत्तराखण्ड में कई जगहों पर भारी बारिश सेे हाहाकार मचा है। देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटने के बाद भारी तबाही मच गयी और कई लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा के बाद पुलिस और प्रशासनिक तंत्र लगातार धरातल पर उतरकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। इस बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह देहरादून डीएम को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं।