Awaaz24x7-government

तो उत्तराखण्ड में जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे अधिकारी! कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बाद अब विधायक हरीश धामी ने जताई नाराजगी, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

So, officials in Uttarakhand are not listening to public representatives! After Cabinet Minister Ganesh Joshi, MLA Harish Dhami has expressed his displeasure and written a letter to the Assembly Spea

देहरादून। उत्तराखण्ड में अधिकारियों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। अभी हाल ही में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून डीएम द्वारा फोन न उठाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब धारचूला विधायक हरीश धामी ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी मुनस्यारी एवं उप जिलाधिकारी धारचूला के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पत्र में विधायक हरीश धामी ने लिखा है कि इस समय पूरे प्रदेश में आपदा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क मार्ग बंद पड़े हुए हैं। उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी आपदा के कारण ज्यादातर सड़क मार्ग बंद हैं, जिसमें नामिक, धामीगांव एवं सोबला में भी सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद हैं। कहा कि नामिक, धामीगांव एवं सोबला में अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया जाना अत्यंत आवश्यक है परंतु आपदा के कारण सड़क मार्ग बंद होने के कारण उक्त गांवों के अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को उपचार हेतु पिथौरागढ़ पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उनके द्वारा सुबह 11 बजे उप जिलाधिकारी धारचूला, उप जिलाधिकारी मुनस्यारी एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर वार्ता की गई एवं उक्त तीनों क्षेत्रों के अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए पिथौरागढ़ ले जाए जाने के लिए हैली सेवा उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रेषित पत्रों को व्हॉट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया गया। लेकिन दोपहर 2 बजे तक भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के बाद उनके द्वारा पुनः दोपहर 2 बजे उक्त अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया, लेकिन तीनों अधिकारियों द्वारा बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया गया। यही नहीं विधायक धामी ने कहा कि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा उनका फोन उठाया ही नहीं जाता है। उन्होंने अधिकारियों के इस व्यवहार को लेकर कार्यवाही की मांग की है।