एक्शन में साहबः अब अस्पताल की लाईन में लगे डीएम सविन बंसल! ओपीडी का पर्चा बनाकर परखीं व्यवस्थाएं, सीट से नदारद मिले सीएमएमस और डॉक्टर

Sir in action: Now DM Savin Bansal is in the hospital queue! Arrangements tested by making OPD form, CMMS and doctor found missing from seat

देहरादून। राजधानी दून के डीएम सविन बंसल लगातार एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। वह लगातार सरकारी कार्यालयों और जनहित से जुड़े स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने राजकीय उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएस व पांच अन्य वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सीट से नदारद मिले। जिस पर डीएम ने इन सभी का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के आदेश दिए।

शुक्रवार को डीएम सविन बंसल एक टैक्सी कार से राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंचे। डीएम टैक्सी कार को स्वयं चलाकर लाए थे। यहां सबसे पहले वह पंजीकरण की लाइन में लगकर ओपीडी की पर्ची बनवाई और पंजीकरण व्यवस्था देखी। उसके बाद सीएमएस कक्ष में गए लेकिन यहां सीएमएस डॉ. पीके चंदोला मौजूद नहीं मिले। डीएम बंसल ने उनके कार्यालय से डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका अपने कब्जे में ली।

निरीक्षण के दौरान चार चिकित्सक भी अपने कक्ष से नदारद मिले। वहीं टीकाकरण कक्ष में एएनएम और अन्य स्टाफ मौजूद नहीं मिला। डीएम बंसल को निराश्रित वार्ड खाली मिला, जबकि एक बुजुर्ग जमीन पर लेटा था। जिस पर डीएम बंसल ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम बंसल ने उपजिला चिकित्सालय में पांच से छह विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के बावजूद भी अधिकांश वार्ड खाली व ओटी में कोई मरीज न होने पर कड़ी नाराजगी जताई।