Awaaz24x7-government

रजत जयंती महोत्सवः पंत विवि में किसान सम्मेलन आयोजित! सीएम धामी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, किसानों में दिखा उत्साह

Silver Jubilee Celebration: Pant University hosts farmers' conference! CM Dhami highlights government's achievements, farmers show enthusiasm

रुद्रपुर। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव के तहत प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं को गिनाते हुए किसानों का अभिवादन किया। सीएम धामी ने कहा कि देश के संतुलित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो। किसान हर क्षेत्र में आगे बड़े और सरकार की योजनाएं उनकी सहायक बनें। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण का सपना तभी साकार हो सकता है जब किसान हर प्रकार से सक्षम और आत्मनिर्भर हो। उन्होंने कहा कि उन्हें खेती करना देव उपासना जैसा लगता है, पूर्व में वह खेती से जुड़े हुए तमाम कार्य कर चुके हैं। आज भी जब भी उन्हें समय मिलता है, वह खेती से जुड़े हुए काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि किसानों के लिए बीज से लेकर बाजार तक की यात्रा सुगम हो बल्कि आय में वृद्धि करने वाली भी हो। भारत सरकार द्वारा देश के 11 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिसमें उत्तराखंड के 9 लाख किसान शामिल है। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ समेत तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।