पैरों में बेड़ियां और कमर में जंजीर! कुछ इस तरह अमेरिका ने भारत को सौंपा आतंकी तहव्वुर राणा, पहली तस्वीर आई सामने

Shackles on feet and chains around waist! This is how America handed over terrorist Tahawwur Rana to India, first picture revealed

नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है। इससे पहले अमेरिका की पुलिस ने उसे एनआई को सौंपा, जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि तहव्वुर राणा को जब भारत को सौंपा गया था तो उसके हाथ में हथकड़ी और कमर जंजीर से बंधी थी। तस्वीरों में देखा जा रहा है कि राणा के हाथ और पैरों में हथकड़ी लगी है। कमजोर से दिखने वाले राणा के बाल और दाढ़ी सफेद दिख रहे हैं और वह भूरे रंग का चौग़ा पहने हुए है। हालांकि उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, क्योंकि तस्वीर पीछे से खींची गई थी। कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने मंगलवार को पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा की हिरासत भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंप दी थी।

अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से इसकी तस्वीर जारी की गई है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को विशेष विमान से गुरुवार को भारत लाया गया। आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। शुक्रवार को अदालत ने एनआईए को राणा की 18 दिन की हिरासत प्रदान की। बता दें कि मुंबई हमले में तहव्वुर राणा आरोपी है। मुंबई पुलिस की ओर से 26/11 हमले के मामले में 2023 में राणा के खिलाफ दायर आरोपपत्र के अनुसार, वह पवई के एक होटल में रहा था और उसने एक व्यक्ति के साथ दक्षिण मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगहों के बारे में चर्चा की थी। इस व्यक्ति को मामले में गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसके बाद, इनमें से कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 166 लोगों की जान चली गई। आतंकवादियों ने मुंबई में ताज महल होटल और ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, चबाड हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाया था। हेडली इन सभी स्थानों पर गया था।