Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः हमले के बाद बढ़ाई गई सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा! चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे 22-25 सशस्त्र कमांडो

Big news: CM Rekha Gupta's security beefed up after the attack! 22-25 armed commandos will be deployed round the clock

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केन्द्र सरकार ने उन्हें अब जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के विशेष वीआईपी सुरक्षा ग्रुप के पास होगा। यही ग्रुप केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के गांधी परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। उनकी सुरक्षा के लिए 22-25 सशस्त्र कमांडो की टीम चौबीसों घंटे तैनात रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में नए कदम उठाए जाएंगे, जिनमें उनके आवास पर आने-जाने वालों पर नियंत्रण, सुरक्षा उपकरणों की तैनाती और सार्वजनिक कार्यक्रमों में महिला व पुरुष पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) के जरिए नज़दीकी सुरक्षा शामिल होगी। सीआरपीएफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार व कर्नाटक के राज्यपालों समेत कई अन्य हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को भी सुरक्षा देती है। केंद्रीय सुरक्षा सूची के तहत वीआईपी सुरक्षा कवर का स्तर ‘जेड प्लस (एएसएल)’ से शुरू होकर ‘जेड प्लस’, ‘जेड’, ‘वाई’, ‘वाई प्लस’ और ‘एक्स’ तक होता है। वहीं आज गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता से दिल्ली के सातों लोकसभा सांसदों ने मुलाकात की और उनका हाल जाना।