सनसनीखेजः सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार कार्यक्रम में जहर खाकर पहुंचा शख्स! अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार कार्यक्रम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जनता दरबार कार्यक्रम में एक शख्स जहर खाकर पहुंच गया। जब इसकी भनक वहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि बुधवार को राजधानी दिल्ली में जनता दरबार के दौरान एक शख्स ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब यूपी की राजधानी लखनऊ से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आ गया। इस शख्स का नाम सतबीर गुर्जर बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 65 साल है और वह लोनी के सिरौली गांव का रहने वाला है। सिक्योरिटी स्टाफ के मुताबिक आरोपी शख्स रिटायर्ड फौजी है। जैसे ही जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को इस बात भनक लगी कि सतबीर जहर खाकर वहां पहुंचा है, तुरंत सरकारी अमला एक्टिव हो गया। सतबीर को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सतबीर की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।