Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को सौगात देने जा रही केन्द्र सरकार! दिवाली-छठ के दौरान चलेंगी 12000 ट्रेनें

Big news: Central government is going to give a gift to the people of Bihar before the assembly elections! 12000 trains will run during Diwali-Chhath

पटना। विधानसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। अब बिहारवासियों को दिवाली और छठ के दौरान घर आने और जाने में दिक्कत नहीं होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि दीपावली और छठ पर्व के मौके पर बिहार में 12,000 से अधिक ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह विशेष ट्रेन सेवाएं त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई हैं। इस दौरान गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। रेल मंत्री ने बताया कि गया से दिल्ली मार्ग पर शुरू की जा रही यह सेवा यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके अलावा वैशाली से बुद्ध सर्किट ट्रेन भी चलेगी, जो हाजीपुर, पाटलिपुत्र, नालंदा, राजगीर, और गया सहित भगवान बुद्ध से जुड़े विभिन्न स्थलों को जोड़ेगी। यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायता करेगी। वहीं पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाई जाएगी, जो यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी। यह ट्रेन तेज गति और आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प प्रदान करेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हर साल दीपावली छठ के दौरान बिहार आने-जाने वाले लाखों यात्रियों की भीड़ के कारण स्पेशल ट्रेनों की जरूरत महसूस की जाती थी। ऐसे में इस बार दो महीने तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे प्रवासियों की घर वापसी आसान और सुविधाजनक होगी। इसी के साथ रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज की पायलट योजना भी शुरू की है, जिसके तहत आने-जाने के टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और सभी ट्रेनों और क्लासों में उपलब्ध होगी।