सनसनीखेजः पत्नी बनाती थी रील, आते थे अश्लील कमेंट! दुखी होकर पति ने कर लिया सुसाइड, लाइव आकर बोला- तुम्हारे घर में होगा तब मालूम चलेगा

Sensational: Wife used to make reels, used to receive obscene comments! Husband committed suicide due to grief, came live and said - you will know only when he is in your house

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने पत्नी के रील बनाने से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि पति ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया था लेकिन वो नहीं मानी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई। इस बात को लेकर घर में भी विवाद होने लगा। परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया। परिवार में चल रहे विवाद पर भी जानकारी दी। रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला सिद्धार्थ दौसा में स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था।

डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई। 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली। 6 अप्रैल को परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई। दरअसल, माया को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाकर डालती थी तो लोग उसे पर अश्लील कमेंट करते थे। पत्नी की रील पर अश्लील कमेंट सिद्धार्थ को बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। इसी को लेकर माया और सिद्धार्थ के बीच विवाद होने लगा। सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है। सिद्धार्थ ने माया को रील बनाने से मना किया. लेकिन माया नहीं मानी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने लगा तो माया घर छोड़कर अपने मायके चली गई और उसने सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। बताया कि सिद्धार्थ शराब पीने का आदी हो गया है जिसके चलते भी उन दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा है।