Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः हरिद्वार के मंगलौर में 48 घंटे में दो दोस्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश! गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

Sensational: The bodies of two friends were found under suspicious circumstances in Mangalore, Haridwar, within 48 hours! The village is in mourning, and the police are investigating.

रुड़की। हरिद्वार के मंगलौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मन्नाखेड़ी गांव के बाद अब लहबोली गांव के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक युवक मन्नाखेड़ी गांव का निवासी है। दो दिन पहले भी इसी प्रकार से संदिग्ध परिस्थितियों में मन्नाखेड़ी गांव निवासी आकाश का शव भी गांव के जंगल में मिला था। दोनों मृतक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल इसी गांव में बीती 18 सितंबर गुरुवार की सुबह 30 वर्षीय आकाश पुत्र मनु राम निवासी मन्नाखेड़ी का शव गांव के पास स्थित खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आकाश की हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं आज 20 सितंबर, शनिवार को इसी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय शुभम नामक युवक का शव लहबोली गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जाता है कि मृतक शुभम भी शुक्रवार की शाम घर से निकलने के बाद लापता चल रहा था। आज किसी व्यक्ति ने उसका शव लहबोली गांव में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसकी शिनाख्त शुभम के रूप में हुई। उधर जानकारी मिलते ही शुभम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया गया है कि दो दिन पूर्व मरने वाले आकाश और शुभम आपस में गहरे दोस्त थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि हत्या है या फिर आत्महत्या? यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।