Awaaz24x7-government

नैनीताल के भवाली में सनसनीखेज वारदात! पैसे नहीं दिए तो जल्लाद बना कलयुगी बेटा, लाठी से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या

Sensational incident in Bhawali, Nainital! When father was not given money, son became an executioner and killed his father by beating him with a stick

नैनीताल। नैनीताल के भवाली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां नगारीगांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।  बताया जा रहा है कि नशे के आदी बेटे ने पैसों के विवाद में अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह सनसनीखेज वारदात नैनीताल के भवाली स्थित नगारीगांव के कैलाश व्यू इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे सचिन ने अपने पिता राज कुमार से पैसों की मांग की। बताया जा रहा है कि सचिन नशे का आदी था और इसी के लिए वह अक्सर अपने पिता से पैसे मांगता रहता था। जब पिता राज कुमार ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो नशे में धुत सचिन ने अपना आपा खो दिया। उसने पास में पड़े लाठी-डंडों से अपने ही पिता पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे राज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे सचिन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।