सनसनीखेजः गुस्से में जल्लाद बना पति! तमंचे से फायर झोंककर पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात से रुद्रप्रयाग के अमसारी में मचा हड़कंप

Sensational: Husband becomes executioner in anger! He killed his wife by firing a pistol, the incident created a stir in the Amsari of Rudraprayag.

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां अमसारी में एक सिरफिरे व्यक्ति ने तमंचे से फायर झोंककर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी राजीव त्यागी की पत्नी पूजा देवी अपनी मां की सहेली के साथ रहती थी और उसकी अपने पति से अनबन चल रही थी। शनिवार को पति राजीव त्यागी उसके पास पहुंचा और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतका का ससुराल दिल्ली है। वह 15 दिन पूर्व रुद्रप्रयाग पहुंची थी। मृतका की मां, बसुकेदार अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। जिस कारण वह अपनी मां की सहेली के घर पर किराए पर रह रही थी। बताया जा रहा कि शनिवार को महिला का पति पहुंचा। इस दौरान महिला ने नाश्ता भी बनाया। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बोलचाल हो गई। देखते ही देखते बोलचाल इतनी बढ़ गयी कि गुस्साए पति ने आपा खोते हुए पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।