Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः ट्रेन के बाथरूम में मिला पांच साल के बच्चे का शव! यात्रियों में मचा हड़कंप, किडनैपिंग की बात आई सामने

Sensational: Body of a five-year-old child found in train bathroom! Passengers in panic, kidnapping suspected

नई दिल्ली। मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के एसी कोच के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर पांच साल के बच्चे का शव मिला। आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने ट्रेन के बाथरूम से बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार बच्चे का शव एलटीटी कुशी नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22537 के एसी कोच बी2 के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर मिला है। बच्चे की उम्र करीब पांच साल बताई जा रही है। दरअसल ट्रेन के एसी कोच बी2 के बाथरूम में कूड़ेदान रखा था। इसमें बच्चे का शव था। जब लोगों ने देखा तो वे सन्न रह गए। तुरंत इस मामले की जानकारी रेलवे पुलिस व प्रशासन को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर व पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। इस बारे में जब ट्रेन में सवार यात्रियों को पता चला तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने ट्रेन के बाथरूम से बच्चे का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे को पहले कहीं से किडनैप किया गया था। बच्चे का अपहरण उसके ही रिश्तेदार ने किया था। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शुरूआती पड़ताल में पता चला है कि बच्चे का मौसेरा भाई इस किडनैप में शामिल था।